एयर इंडिया की टोरंटो-दिल्ली उड़ान को मिली बम की धमकी
कनाडा के टोरंटो से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की उड़ान में बम होने की धमकी भरा संदेश मिलने के बाद अधिकारियों को सुरक्षा अलर्ट जारी करना पड़ा, लेकिन बाद में विमान राष्ट्रीय राजधानी में सकुशल उतर गया। सूत्रों ने...
कनाडा के टोरंटो से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की उड़ान में बम होने की धमकी भरा संदेश मिलने के बाद अधिकारियों को सुरक्षा अलर्ट जारी करना पड़ा, लेकिन बाद में विमान राष्ट्रीय राजधानी में सकुशल उतर गया। सूत्रों ने बताया कि सुबह दिल्ली पुलिस को एक संदेश मिला जिसमें दावा किया गया कि उड़ान संख्या एआई188 को बम से उड़ाए जाने का खतरा है। इसके बाद, दिल्ली हवाई अड्डे पर बम खतरा आकलन समिति का गठन किया गया। संदेश 11.30 बजे प्राप्त हुआ। उस वक्त बोइंग 777 विमान दिल्ली से चार घंटे से अधिक की दूरी पर था। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘विमान में मौजूद चालक दल के सदस्यों ने यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी निर्धारित सुरक्षा अभ्यास किए। इसके बाद उड़ान दिल्ली में सुरक्षित उतर गई और प्रोटोकॉल के अनुसार सुरक्षाकर्मियों द्वारा अनिवार्य सुरक्षा जांच के लिए उसे पार्क कर दिया गया।’ विमान अपराह्न लगभग 3.40 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा।

