अल्जीयर्स, 18 अगस्त (एजेंसी) पूर्वी अल्जीरिया के जंगलों में आग लगने से 26 लोगों की मौत हो गई। उत्तरी अफ्रीकी देश के गृह मंत्रालय ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरी अल्जीरियाई-ट्यूनीशियाई सीमा के पास अल-तरफ में 24 लोग मृत मिले। गृह मंत्री कामेल बेलदजोद ने बुधवार रात एक टेलीविजन को बताया कि सेतिफ में दो लोगों की मौत हो गई।
गौरतलब है कि पिछले साल भी जंगल में लगी भीषण आग में 33 सैनिकों सहित 104 लोगों की मौत हो गई थी। अपने शोक संदेश में, राष्ट्रपति अब्दलमदजीद तेबौने ने पीड़ितों के साथ एकजुटता प्रकट की। उन्होंने कहा कि सरकार जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए सभी मानवीय और भौतिक संसाधनों का इस्तेमाल करेगी तथा पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा प्रदान किया जाएगा।