शिमला, 16 अगस्त (ट्रिन्यू)
हिमाचल में लाहौल और स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, मंडी और सिरमौर जिलों में बारिश से अचानक बाढ़ और भूस्खलन हुआ और लाहौल और स्पीति में कृषि भूमि के बड़े हिस्से के बह जाने से 27 परिवार प्रभावित हुए। मनाली में अस्थाई पुल गिरने से दो बच्चे डूब गए। 92 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध हो गई हैं। लाहौल और स्पीति में जाहलामा नाले में अचानक आई बाढ़ के कारण 27 परिवार प्रभावित हुए। मनाली के पास सोलंग गांव की ओर जाने वाले सोलंग नाले पर एक अस्थायी फुटब्रिज गिर जाने से दो बच्चे डूब गए। पुल का निर्माण ग्रामीणों द्वारा एक अस्थायी व्यवस्था के रूप में किया गया था। नाला उफान पर था और अचानक पुल ने रास्ता दे दिया। दोनों बच्चे इसे पार कर रहे थे और बह गए। मृतकों की पहचान गोशाल गांव के कृष्ण कुमार उर्फ कृषित (13) और हरिपुर गांव के राहुल (14) के रूप में हुई है। इस बीच, चंबा जिले के भरमौर में चौरासी मंदिर परिसर में आज जमा हुए मणिमहेश तीर्थयात्रियों पर बिजली का खंभा गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये। मृतक की पहचान परीक्षा देवी के रूप में हुई है।