नयी दिल्ली, 21 नवंबर (एजेंसी)
एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन ने शनिवार को आगामी प्रतियोगिता में पहले से शामिल बड़े नामों के साथ विश्व रिकॉर्ड धारकों ब्रिजिड कोसगेई और अबाबेल येशानेह की महिला वर्ग में भागीदारी की पुष्टि की। यह प्रतियोगिता ‘विश्व एथलेटिक्स गोल्ड लेबल रेस’ की उलटी गिनती का हिस्सा है।
पिछले साल अक्तूबर में शिकागो मैराथन में, कीनिया की कोसगेई ने लंबे समय से कायम विश्व मैराथन के रिकार्ड को 2 घंटे 14 मिनट और 4 सेकेंड के समय के साथ तोड़ कर दुनिया को स्तब्ध कर दिया था। इसमें येशानेह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (दो घंटे 20 मिनट और 51 सेकेंड) के साथ दूसरे स्थान पर रही थी।
इस साल फरवरी में हालांकि रास अल खैमाह हाफ मैराथन में इथियोपिया की येशानेह ने एक घंटा चार मिनट 31 सेकेंड के साथ विश्व रिकार्ड कायम किया जबकि कोसगेई एक घंटा चार मिनट 49 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रही। इस हाफ मैराथन में एलीट धावक जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम से दौड़ शुरू करेंगे जबकि एमेच्योर धावक ऐप के माध्यम से इस रेस से जुड़ेंगे।
खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा, ‘हम इस आयोजन को अपना पूर्ण समर्थन देते हैं। यह भारत का गौरव है और हमारी राजधानी में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एथलीटों का स्वागत है।’’ ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा इस हाफ मैराथन के दूत हैं।