गुआटेमाला सिटी, 21 अप्रैल (एजेंसी)
भारतीय रिकर्व तीरंदाजों ने लगभग दो साल बाद विश्व कप में वापसी करते हुए शानदार शुरुआत की जब यहां शुरुआती चरण में अंकिता भकत और दीपिका कुमारी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय महिला टीम क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रही। अतनु दास ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी ब्रेडी एलिसन के बाद दूसरा स्थान हासिल किया जिससे पुरुष टीम तीसरा स्थान हासिल करने में सफल रही। भारत की पुरुष और महिला टीम ने सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
इसके अलावा दास और दीपिका की मिश्रित युगल जोड़ी भी पिछले साल शादी के बाद पहली बार एक साथ चुनौती पेश करेगी। मिश्रित टीम क्वार्टर फाइनल में दास और दीपिका का सामना फ्रांस से होगा जबकि शीर्ष वरीय महिला टीम मेजबान गुआटेमाला से भिड़ेंगी। पुरुष टीम अंतिम आठ में स्पेन और गुआटेमाला के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेगी।