Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Women's World Cup Final : फाइनल के टिकट नहीं मिलने से प्रशंसक निराश, महज 100 रुपये थी कीमत

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को खेला जाना है फाइनल

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Women's World Cup Final : हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी वनडे विश्व कप में इतिहास रचने से एक जीत दूर है। ऐसे में प्रशंसकों के बीच इस मैच को लेकर जबरदस्त उत्साह है, लेकिन टिकट नहीं मिलने से उन्हें निराशा का सामना करना पड़ रहा है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल रविवार को खेला जाना है।

सेमीफाइनल में 7 बार की चैम्पियन आस्ट्रेलिया को रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करके पांच विकेट से हराने वाली मेजबान टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। सेमीफाइनल में भारतीय टीम के प्रदर्शन के बाद फाइनल के लिए डी वाई पाटिल स्टेडियम के बाहर टिकट के लिए प्रशंसकों की भीड़ देखी जा सकती है। स्टेडियम में दर्शकों को आकर्षित करने के लिए टिकट की कीमत महज 100 रुपये से शुरू थी, लेकिन शनिवार दोपहर तक स्टेडियम में दर्शकों के लिए टिकट उपलब्ध नहीं थे।

Advertisement

ठाणे जिले के पंडियन परिमल ने बताया कि वह सुबह ही स्टेडियम आ गए थे। यहां किसी को टिकट नहीं मिल रहा है। सुबह 9 बजे से ही यहां आया हूं, लेकिन यहां काफी भीड़ है। किसी को टिकट नहीं मिल रहा है। ऑनलाइन माध्यम से भी टिकट नहीं मिल पा रहा है। वहीं एक अन्य प्रशंसक शिफ्तैन इफ्तार ने कहा कि वह 2 दिनों से टिकट के लिए यहां आ रहे हैं, लेकिन यहां कोई भी जवाब नहीं मिला। हमें कल (शुक्रवार) बताया गया था कि आज दोपहर 12 बजे से टिकट मिलने शुरू हो जाएंगे। यहां सुबह से पहुंचने के बाद दोपहर हो गया।

Advertisement

टिकट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। महिला प्रशंसक भी स्टेडियम के बाहर टिकट खरीदने का इंतजार करते दिखी। मुंबई से आईं प्रशंसक किशोरी धौलपुरिया ने टिकटों की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए कहा कि हमें यहां कुछ भी जानकारी नहीं दी जा रही है। हम धूप और बारिश में यहां खड़े है। 3 दिन से कोशिश के बावजूद टिकट का कुछ पता नहीं चल पा रहा है।

Advertisement
×