नयी दिल्ली, 29 मार्च (एजेंसी)
इंगलैंड की महिला हॉकी टीम के कई खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गयी हैं। इसके चलते भारत के साथ एफआईएच प्रो लीग के आगामी दो मैच मंगलवार को स्थगित कर दिए गये। ये मैच 2-3 अप्रैल को भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में खेले जाने थे। भारत और इंगलैंड के बीच पुरुषों के मुकाबले इस सप्ताह के अंत में तय कार्यक्रम के अनुसार खेले जाएंगे। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ज्ञानेंद्रो निंगोमबम ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इंगलैंड की महिला हॉकी टीम को भारत यात्रा रद्द करनी पड़ी।’ भारतीय महिला टीम अभी लीग में तीसरे स्थान पर है।