मेलबर्न, 20 मार्च (एजेंसी)
महान क्रिकेटर शेन वॉर्न काे अंतिम विदाई देने के लिए रविवार को उनका परिवार और दोस्त उनके गृहनगर मेलबर्न में निजी अंतिम संस्कार में शामिल हुए। वॉर्न के तीन बच्चों, माता-पिता और दोस्तों समेत करीब 80 लोग उन्हें अलविदा कहने पहुंचे। उनके मित्रों में क्रिकेट से संन्यास ले चुके टेस्ट कप्तान मार्क टेलर, एलेन बॉर्डर और इंगलैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन शामिल थे। गौर हो कि शेन वॉर्न को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर 30 मार्च को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी, जिसमें आम जनता को आने की अनुमति होगी। वॉर्न का 4 मार्च को थाईलैंड में निधन हो गया था, जहां वे दोस्तों के साथ छुट्टियां बिताने गये हुए थे। उनकी ‘ऑटोप्सी’ जांच में कहा गया था कि 52 वर्षीय वॉर्न का निधन संभवत: दिल का दौरा पड़ने से हुआ।