नरवाना (निस)
वेदांता इंटरनेशनल स्कूल कलौदा खुर्द ने आईएफएसआई द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता के अंडर-14 बॉयज और अंडर-17 बॉयज में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सच्चा खेड़ा को हराते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। विद्यालय के चेयरमैन रवि श्योकन्द, डायरेक्टर प्रदीप नैन व प्रधानाचार्या वीना डारा ने विजेता टीम, उनके अभिभावकों व कोच अमेंद्र, धर्मवीर व सोनिया को शुभकामनाएं दीं। डायरेक्टर इंजी. प्रदीप नैन ने बताया कि इस उपलब्धि का श्रेय विद्यार्थियों व कोच की मेहनत को जाता है।