
हिसार के गवर्नमेंट कॉलेज की खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित करते डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा।- निस
हिसार (निस) : गवर्नमेंट पीजी कॉलेज की 72वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के शुभांरभ पर डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि विद्यार्थी इस प्रतिस्पर्धा के दौर में शुरू से ही अपना लक्ष्य निर्धारित करें ओर उसी लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करके आगे बढ़ें, ताकि उन्हें अपनी मंजिल को प्राप्त करने में कोई कठिनाई न हो। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रोशन किया है। राज्य सरकार ने प्रदेश में खिलाडिय़ों को सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए कारगर कदम उठाए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल नर्सरियां स्थापित की जा रही हैं। डिप्टी स्पीकर ने 5 हजार मीटर दौड़ में प्रथम उजाला, द्वितीय अनिता तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली सरिता को सम्मानित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य दीपमाला लोहान, खंड हिसार द्वितीय के चेयरमैन अजय गावड़, उप-प्राचार्या सरोज बिश्नोई, गुगनराम गोदारा, खेल प्रशिक्षक सुखबीर दुहन सहित अनेक प्राध्यापक एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें