नरवाना के स्कूल की दो खिलाड़ियों का नेशनल हैंडबाल टीम में चयन
नरवाना, 25 नवंबर (निस) ईरा इंटरनेशनल स्कूल डूमरखां के हैंडबाल प्रशिक्षण केंद्र की दो खिलाड़ियाें सोनिका एवं प्रवेश का भारतीय टीम में चयन हुआ है। इसकी घोषणा सोमवार को गुजरात के साईं सेंटर गांधीनगर मे हुई है। भारतीय टीम 3...
Advertisement
नरवाना, 25 नवंबर (निस)
ईरा इंटरनेशनल स्कूल डूमरखां के हैंडबाल प्रशिक्षण केंद्र की दो खिलाड़ियाें सोनिका एवं प्रवेश का भारतीय टीम में चयन हुआ है। इसकी घोषणा सोमवार को गुजरात के साईं सेंटर गांधीनगर मे हुई है। भारतीय टीम 3 से 10 दिसंबर तक नई दिल्ली में होने वाली 20वीं सीनियर एशियाई महिला हैंडबाल चैंपियनशिप में भाग लेगी। प्रतियोगिता में भारत के अलावा दक्षिण कोरिया, जापान, चीन, ईरान, कजाकिस्तान, हांगकांग व सिंगापुर जैसे टीमें भाग लेंगी।
Advertisement
बताया गया है कि सोनिका अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं और नरवाना की रहने वाली हैं। उन्होंने 2023 में चीन में आयोजित एशियन गेम्स में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था। जबकि प्रवेश डूमरखां गांव की रहने वाली हैं और राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी हैं। 2023 मे गोवा मे आयोजित नेशनल गेम्स मे भी स्वर्ण पदक प्राप्त किया था।
Advertisement