नाइस, 30 अगस्त (एजेंसी)
दुनिया की चुनौतीपूर्ण साइकिल रेस में से एक टूर डी फ्रांस शनिवार को यहां 176 राइडर्स के साथ शुरू हुआ। खिलाड़ी यहां मास्क लगाकर पहुंचे और रेस शुरू होने से पहले उन्होंने चेहरे से मास्क हटाया। बारिश और कड़ाके की ठंड ने परिस्थितियों और कठिन बना दिया।