माउंट मोनगानुई, 11 मार्च (एजेंसी)
तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल ने आखिरी ओवर में 2 विकेट लिये जिसकी मदद से दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को आईसीसी महिला विश्व कप के मैच में पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया। आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 10 रन की जरूरत थी। इस्माइल ने तीन रन देकर दो विकेट चटकाये और अपनी टीम को टूर्नामेंट में दूसरी जीत दिलाई। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने लौरा वोल्वार्ट (75) और कप्तान सुनेर लूस (62) के अर्धशतकों की मदद से 9 विकेट पर 223 रन बनाये।