नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (एजेंसी)
सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को कोविड-19 मरीज के लिए आक्सीजन कंसंट्रेटर्स खरीदन के लिए एक करोड़ रुपये दान दिए। आक्सीजन कंसंट्रेटर्स मशीन आयात करने और इसे जरूरतमंद अस्पतालों में दान करने के लिए दिल्ली-एनसीआर स्थित कारोबारियों का कोष जुटाने की पहल ‘मिशन आक्सीजन’ ने बयान में कहा, ‘उनका (तेंदुलकर का) मिशन आक्सीजन को दान दिल हो छूने वाला है।’ तेंदुलकर ने भी युवा कारोबारियों के समूह की सराहना की है।