
कॉमनवैल्थ गेम्स के लिए वेटलिफ्टिंग कोच के साथ टीम। -हप्र
भिवानी (हप्र) :
अगस्त माह में बर्मिंघम में आयोजित होने कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग लेने के लिए देश की टीम वेट लिफ्टिंग कोच विजय रोहिल्ला के मार्गदर्शन में 24 जून को एनआर्इएस पटियाला से रवाना होगी। वेट लिफ्टिंग कोच विजय रोहिल्ला जिला के गांव मानहेरू के निवासी व नैवी से बतौर कोच सेवानिवृत्त हैं, जिसके बाद से वे पिछले काफी वर्षों से एनआईएस पटियाला में देश के लिए खिलाड़ी तैयार कर रहे हैं। यह जानकारी देते हुए खिलाड़ी विनोद कुमार ने बताया कि जिला के गांव मानहेरू के कोच के मार्गदर्शन में भारत देश की वेट लिफ्टिंग की टीम देश का प्रतिनित्व करेंगी।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें