नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (एजेंसी)
चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने 172 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे चेन्नई ने 18.3 ओवर में 3 विकेट पर 173 रन बनाकर हासिल कर लिया। चेन्नई की टीम लगातार पांचवीं जीत के साथ अंक तािलका में सबसे ऊपर पहुंच गई है। वहीं, सनराइजर्स सबसे नीचे है।
सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान डेविड वार्नर और मनीष पांडे ने अर्धशतक लगाये। पांडे ने 46 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के से 61 रन की पारी खेलने के अलावा वार्नर (55 गेंद में 57 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी की। केन विलियमसन (10 गेंद में नाबाद 26) और केदार जाधव (चार गेंद में नाबाद 12) ने अंतिम ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। सनराइजर्स की टीम अंतिम 8 ओवर में 89 रन जोड़ने में सफल रही। वार्नर टी20 में 10 हजार रन पूरे करने वाले चौथे बल्लेबाज बने।