गली क्रिकेट टूर्नामेंट 6 अप्रैल से : The Dainik Tribune

गली क्रिकेट टूर्नामेंट 6 अप्रैल से

गली क्रिकेट टूर्नामेंट 6 अप्रैल से

मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र) :

यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) की आेर से आगामी 6 अप्रैल से आयाेजित होने वाले गली क्रिकेट टूर्नामेंट के मद्देनजर यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में रविद्र सिंह बिल्ला, रूपेश के सिंह, डेनियल बनर्जी, मंजीत सिंह व अन्य ने आयोजन को सफल बनाने में अपने सुझाव दिये। 23 अप्रैल तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में लगभग 250 टीमें भाग लेंगीं जिनका पंजीकरण पुलिस बीट्स के माध्यम से होगा। शिक्षा विभाग के सहयोग से शहर के दस मैदानों पर यह टूर्नामेंट खेला जायेगा। संजय टंडन ने बताया कि चंडीगढ़ पुलिस के सहयोग से हो रहे इस आयोजन से युवाओं को अपने करिअर में क्रिकेट के माध्यम से एक नयी राह प्राप्त होगी।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

स्वच्छ इंदौर में  रंगपंचमी की रंगत

स्वच्छ इंदौर में रंगपंचमी की रंगत

सुनो! सोनोवर

सुनो! सोनोवर

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

अमरता की हसरतों का हश्र

अमरता की हसरतों का हश्र

शहर

View All