खेलों से बढ़ता है भाईचारा : मदनलाल : The Dainik Tribune

खेलों से बढ़ता है भाईचारा : मदनलाल

खेलों से बढ़ता है भाईचारा : मदनलाल

फरीदाबाद में शनिवार को जेसीबी टीम को ट्रॉफी भेंट करते पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मदन लाल व अन्य। -हप्र

फरीदाबाद, 25 मार्च (हप्र)

मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज कप के 16वें संस्करण का आज समापन हो गया। फाइनल मैच जेसीबी और हीरो मोटर कॉर्प के बीच खोला गया, जिसमें जेसीबी ने शानदार जीत हासिल की। आज ग्रैंड फिनाले में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर मदन लाल और सम्माननीय अतिथि के रूप में विक्रांत गुप्ता, मानव रचना शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला, डॉ. एनसी वाधवा, डॉ. संजय श्रीवास्तव, सरकार तलवार उपस्थित थे।

इस मौके पर पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलों से भाईचारे को बढ़ावा मिलता है, वही आप कोई भी गेम खेलते हैं तो उससे शरीर भी रिचार्ज होता है। डा. प्रशांत भल्ला ने कहा कि हमारे संस्थापक विजनरी डॉ. ओपी भल्ला का उद्देश्य खेल भावना को जीवित रखने का था और कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज उनका ऐसा करने का तरीका था जो पिछले 16 वर्षों से जारी है।

डॉ. अमित भल्ला ने कहा कि आज मानव रचना के क्रिकेट ग्राउंड में बेहतरीन शॉट्स देखने को मिले। विजेता टीम ने अतुलनीय जोश और उत्साह का प्रदर्शन किया।

वहीं फाइनल मैच में हीरो मोटोकॉर्प ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैंसला किया। जेसीबी ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 239 रन बनाए। हीरो मोटोकॉर्प टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 219 रन बनाए, जिससे जेसीबी ने यह मैच जीत लिया। जेसीबी के वरुण शर्मा ने मैन ऑफ मैच का खिताब जीता, काशिफ को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में सम्मानित किया गया। टीम एमआरआईआई से करण सोबती टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बने और हीरो मोटोकॉर्प के राहुल दहिया को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक घोषित किया गया।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

विभिन्न संस्कृतियों के मिलन का पर्व

विभिन्न संस्कृतियों के मिलन का पर्व

शहर

View All