
नरवाना, 14 जनवरी (अस)
नवदीप स्टेडियम में चल रही राज्य स्तरीय 16वीं जूनियर तथा 38वीं सीनियर हॉकी प्रतियोगिताओं में मंगलवार को कड़े मुकाबले हुए। 16वीं हरियाणा जूनियर हॉकी प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में सोनीपत की टीम ने हिसार की टीम को कांटे के मुकाबले में 2 के मुकाबले 3 गोल से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। आज सीनियर वर्ग के क्वार्टरफाईनल मुकाबले हुए। पहले क्वार्टरफाईनल मैच में भिवानी ने कैथल को बेहद कड़े मुकाबले में 2 के मुकाबले 3 रन से तथा दूसरे क्वार्टरफाईनल में रोहतक ने हिसार को कड़े मुकाबले में 2 के मुकाबले 3 गोल से हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया। सीनियर वर्ग में ही तीसरे क्वार्टरफाईनल मुकाबले में करनाल ने सोनीपत को पैनल्टी शूट में 3 के मुकाबले 5 गोल से धूल चटाकर सेमीफाईनल के लिये क्वालीफाई किया। प्रतियोगिता के डायरेक्टर राजपाल सिवाच व हॉकी एसोसिएशन के जिला सचिव रणदेव गोयत ने बताया कि जूनियर वर्ग का फाईनल तथा सीनियर वर्ग के सेमीफाईनल मुकाबले बुधवार को खेले जाएंगे।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें