निंगबो, 11 अप्रैल (एजेंसी)
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और एचएस प्रणय के बृहस्पतिवार को यहां अपने प्री क्वार्टरफाइनल में बाहर होने से बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गयी। पेरिस ओलंपिक से पहले फॉर्म में लौटने की कोशिश में जुटी सिंधू ने कड़ी चुनौती पेश की लेकिन अंत में वह चीन की हान युए से हार गयीं। सातवीं वरीयता प्राप्त प्रणय को चीनी ताइपे के गैर वरीय लिन चुन यि से शिकस्त झेलनी पड़ी। तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी प्री क्वार्टरफाइनल में जापान की नामी मातसुयामा और चिहारू शिडा की तीसरी वरीय जोड़ी से पराजित हो गयीं।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

