चरखी दादरी, 2 अक्तूबर (हप्र)
दादरी जिले के अखत्यारपुरा की बेटी शिखा सांगवान ने जयपुर में आयोजित आईडीएफ ओपन राजस्थान डेडलिफ्ट चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने गांव, जिले एवं प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। इसके साथ ही सब जूनियर में स्ट्रॉंग वीमेन का खिताब भी हासिल किया।
अपनी जीत से खुश हुई शिखा सांगवान ने कहा कि वह चहल स्ट्रेंथ जिम दादरी में कोच रविन्द्र चहल के पास अभ्यास करती है। आज उसी का परिणाम है कि वो इस मुकाम तक पहुंची है।
उन्होंने कहा कि अगर इंसान के मन में सच्ची लग्न हो और कठिन अभ्यास करें तो क्या कुछ नहीं हो सकता है।
उन्होंने कहा कि आज ग्रामीण आंचल के प्रतिभागी भी इसी प्रकार जीत अर्जित कर ऊंचाइयों तक पहुंच सकते हैं।
इस अवसर पर कोच रविंद्र चहल, कोच अनिल धनखड़, मा. रामकिशन सांगवान, चारू सांगवान, डा. रामफल राणा, प्रदीप खेड़ी, पितांबर शर्मा, संदीप श्योराण, सुरेंद्र सांगवान, संजय गांधी इत्यादि ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।