दुबई, 19 अक्तूबर (एजेंसी)
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने कहा कि रविवार को यहां मुंबई इंडियन्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में सिर्फ पांच रन का बचाव करने के दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सुपर ओवर में 6 यॉर्कर फेंकना चाहते थे। नियमित 20 ओवर के बाद मैच टाई रहा। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इसके बाद पहले सुपर ओवर में 5 रन ही बना सकी। शमी ने हालांकि शानदार गेंदबाजी करते हुए मुंबई को इसी स्कोर पर रोक दिया। किंग्स इलेवन पंजाब ने अंतत: दूसरे सुपर ओवर में जीत दर्ज की। राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘आप कभी सुपर ओवर के लिए तैयारी नहीं कर सकते। कोई टीम ऐसा नहीं कर सकती। इसलिए आपको गेंदबाज पर भरोसा करना होता है। आप गेंदबाज पर भरोसा करते हो और उम्मीद करते हो कि वह अपनी सहज प्रवृत्ति के अनुसार गेंदबाजी करेगा।’ उन्होंने कहा, ‘वह (शमी) बिलकुल स्पष्ट थे। वह 6 यॉर्कर फेंकना चाहते थे। उन्होंने शानदार काम किया और प्रत्येक मैच के साथ बेहतर हो रहे हैं। यह महत्वपूर्ण है कि सीनियर खिलाड़ी टीम को मैच जिताएं।’ मैच में 77 रन की पारी खेलने के लिए मैन आफ द मैच चुने गए राहुल ने जीत पर खुशी जताई लेकिन कहा कि उनकी टीम इस तरह जीत दर्ज करने की आदत नहीं बनाना चाहती।