हरियाणा तैराकी टीम का चयन 3 जून को बहादुरगढ़ में
बहादुरगढ़, 18 मई (निस) हरियाणा तैराकों के लिए सीनियर नेशनल एक्वेटिक चैम्पियनशिप की तैयारी अब अंतिम चरण में है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए प्रदेश की तैराकी टीम का चयन 3 जून को बहादुरगढ़ स्थित चैम्पियनस एक्वेटिक एकेडमी के ओलंपिक...
Advertisement
बहादुरगढ़, 18 मई (निस)
हरियाणा तैराकों के लिए सीनियर नेशनल एक्वेटिक चैम्पियनशिप की तैयारी अब अंतिम चरण में है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए प्रदेश की तैराकी टीम का चयन 3 जून को बहादुरगढ़ स्थित चैम्पियनस एक्वेटिक एकेडमी के ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल में आयोजित होने वाले ट्रायल्स के माध्यम से किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर की यह चैम्पियनशिप 22 से 26 जून तक भुवनेश्वर (ओडिशा) में आयोजित होगी। हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने बताया कि ट्रायल्स में वही तैराक भाग ले सकेंगे, जिनका इस वर्ष के लिए भारतीय तैराकी महासंघ (एसएफआई) और हरियाणा स्वीमिंग एसोसिएशन से वैध पंजीकरण हो।
Advertisement
Advertisement
×