बुडापेस्ट (एजेंसी) :
टोक्यो ओलंपिक से लौटे भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी साथियान गुणेश्वरन और मनिका बत्रा ने यहां डब्ल्यूटीटी कंटेडर बुडापेस्ट 2021 टूर्नामेंट में अपनी अपनी स्पर्धाओं के प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। गुणेश्वरन ने पुरुष एकल के शुरुआती दौर में फ्रांस के कैन अकुजू को 3-1 से शिकस्त दी। मनिका ने महिला एकल के शुरुआती दौर में जर्मनी की सबिना विंटर को 3-2 से पराजित कर प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी।