लंदन, 17 अगस्त (एजेंसी)
इंगलैंड के कप्तान जो रूट ने स्वीकार किया कि भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उनसे रणनीतिक गलती हुई और उन्होंने भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों को हलके में लिया। इंग्लैंड ने मैच पर पकड़ बना ली थी लेकिन मोहम्मद शमी (नाबाद 56) और जसप्रीत बुमराह (नाबाद 34) ने नौवें विकेट के लिये 89 रन की साझेदारी कर भारत को मैच में लौटाया। इंगलैंड की टीम दो सत्र के भीतर 120 रन पर आउट हो गई और मैच 151 से हार गई। रूट ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘बतौर कप्तान मेरी जिम्मेदारी सबसे ज्यादा है। रणनीति के मामले में कहीं चूक हो गई। शमी और बुमराह की साझेदारी खेल का अहम पल था और हमने उसे हलके में लेने की गलती की।’ उन्होंने कहा, ‘हम स्टम्प पर ज्यादा गेंद डाल सकते थे। शॉर्ट गेंद डालने की रणनीति कामयाब नहीं रही।’