लिस्बन, 21 मई (एजेंसी)
स्टार फारवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो की अगुवाई में पुर्तगाल की टीम यूरोपियन फुटबॉल चैंपियनशिप (यूरो 2020) में अपने खिताब का बचाव करने के लिये उतरेगी। कोच फर्नांडो सांतोस ने अगले महीने होने वाले टूर्नामेंट के लिये बृहस्पतिवार को 26 सदस्यीय टीम का चयन किया। इसमें रोनाल्डो की मदद के लिये ब्रूनो फर्नांडीस, बर्नाडो सिल्वा, डिएगो जोटा और जोआओ फेलिक्स शामिल हैं। स्पोर्टिंग लिस्बन के 22 वर्षीय फारवर्ड पेड्रो गोंसाल्वेस को भी टीम में शामिल किया गया है। वह इससे पहले कभी राष्ट्रीय टीम की तरफ से नहीं खेले हैं। पुर्तगाल की टीम 27 मई से अभ्यास शिविर में भाग लेगी।