नयी दिल्ली, 1 जनवरी (एजेंसी)
अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को चेतेश्वर पुजारा की जगह शुक्रवार को भारतीय टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया। नियमित कप्तान विराट कोहली के पितृत्व अवकाश पर भारत लौटने के बाद जब अजिंक्य रहाणे टीम के कप्तान बने थे, तब मेलबर्न में खेले गये बॉक्सिंग डे टेस्ट में पुजारा को उपकप्तान बनाया गया था। रोहित सिडनी में 14 दिनों का पृथकवास पूरा करने के बाद बुधवार को मेलबर्न में भारतीय टीम से जुड़ गये थे। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि रोहित शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज करेंगे या मध्य क्रम में खेलेंगे। अगर वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे तो खराब लय में चल रहे मयंक अग्रवाल टीम से बाहर हो सकते हैं, जबकि उनके मध्यक्रम में खेलने पर हनुमा विहारी को अंतिम 11 से बाहर होना पड़ सकता है।
नटराजन शामिल
मेलबर्न (एजेंसी) : तमिलनाडु के बायें हाथ के तेज गेंदबाज टी. नटराजन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट शृंखला के बाकी 2 मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया। इससे पहले मोहम्मद शमी की जगह दूसरे टेस्ट में शारदुल ठाकुर को टीम में शामिल किया था।