100 मीटर दौड़ में रेणु, 800 मीटर में अंजलि प्रथम : The Dainik Tribune

100 मीटर दौड़ में रेणु, 800 मीटर में अंजलि प्रथम

100 मीटर दौड़ में रेणु, 800 मीटर में अंजलि प्रथम

कुरुक्षेत्र में शनिवार को महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेतीं प्रतिभागी। -हप्र

कुरुक्षेत्र, 18 मार्च (हप्र)

भारतीय खेल प्राधिकरण की कुरुक्षेत्र शाखा की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ कुरुक्षेत्र रोडवेज डिपो महाप्रबंधक हरप्रीत कौर ने किया। इसमें रस्साकसी प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। जीएम ने कहा कि महिला खिलाड़ी- कुरुक्षेत्र शाहबाद की रानी रामपाल, नवनीत कौर, नवजोत कौर सहित अन्य हाकी खिलाड़ी देश को मेडल जिताने का काम कर रही हंै। इन बेटियों पर हम सभी को गर्व है।

प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड़ में रेणू प्रथम, गरिमा द्वितीय, कमलजीत कौर तृतीय, 400 मीटर दौड़ में भावना प्रथम, सुरजना दूसरे तथा कोमल तीसरे व 800 मीटर में अंजलि प्रथम, लवप्रीत द्वितीय व स्वाति तृतीय स्थान पर रही। महाप्रबंधक ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किये। इस मौके पर डा. बिमला गौरी, साई प्रभारी कुलदीप सिंह बडैच भी मौजूद रहे।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

स्वच्छ इंदौर में  रंगपंचमी की रंगत

स्वच्छ इंदौर में रंगपंचमी की रंगत

सुनो! सोनोवर

सुनो! सोनोवर

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

अमरता की हसरतों का हश्र

अमरता की हसरतों का हश्र

शहर

View All