रणजी ट्रॉफी : 65 साल में पहली बार जेएंडके ने दिल्ली को हराया
रणजी ट्रॉफी में 65 साल में पहली बार जम्मू-कश्मीर ने सलामी बल्लेबाज कामरान इकबाल के शानदार शतक की बदौलत मंगलवार को यहां दिल्ली को सात विकेट से हरा दिया। दिल्ली क्रिकेट की गिरती साख का अंदाजा इसी से लगाया जा...
Advertisement
रणजी ट्रॉफी में 65 साल में पहली बार जम्मू-कश्मीर ने सलामी बल्लेबाज कामरान इकबाल के शानदार शतक की बदौलत मंगलवार को यहां दिल्ली को सात विकेट से हरा दिया। दिल्ली क्रिकेट की गिरती साख का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टीम तीन घरेलू मैचों में सिर्फ चार अंक हासिल कर सकी। टीम कुल सात अंकों के साथ ग्रुप डी में आठ टीमों के बीच छठे स्थान पर है और उसे नॉकआउट के लिए क्वालीफाई के लिए चमत्कार की जरूरत होगी। सात बार की रणजी चैंपियन दिल्ली की टीम के इस तरह के पतन के कई कारण है, जिसमें संदिग्ध चयन, खराब रणनीतियां, चतुर कप्तानी के अभाव के अलावा दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में गुटबाजी और अंदरुनी कलह प्रमुख है। दिल्ली और जम्मू-कश्मीर की टीमों ने 1960 से अब तक 43 बार एक दूसरे का आमना-सामना किया है। इनमें से 37 मैचों में दिल्ली ने जीत दर्ज की है, जबकि जम्मू कश्मीर की यह पहली जीत है। जीत के लिए 179 रन का पीछा कर रही जम्मू-कश्मीर को मैच के आखिरी दिन 124 रन की जरूरत थी। सलामी बल्लेबाज इकबाल ने 147 गेंद में नाबाद 133 रन बनाकर जम्मू-कश्मीर को आसान जीत दिला दी। जम्मू कश्मीर ने दिन की शुरुआत दूसरी पारी में 55 रन पर दो विकेट से आगे से की। इकबाल ने रात्रि प्रहरी वंशज शर्मा (60 गेंद में आठ रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी कर दिल्ली को जीत से दूर कर दिया।
Advertisement
Advertisement
