जारका (जॉर्डन), 6 अप्रैल (एजेंसी)
प्रियांगका देवी के गोल से भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने मंगलवार को यहां प्रिंस मोहम्मद स्टेडियम में पहले मैत्री मैच में मिस्र को 1-0 से हराया। पहले हाफ में भारतीय टीम ने दुनिया की 95वें नंबर की मिस्र की टीम के खिलाफ दबादबा बनाने की कोशिश की। कप्तान आशालता देवी ने 18वें मिनट में अच्छा मूव बनाया, लेकिन लंबी दूरी से मारे उनके शॉट पर गेंद को कब्जे में लेने वाली अंजू ने निराश किया। इसके दो मिनट बाद मनीषा को गोल करने का बेहतरीन मौका मिला, लेकिन दालिमा के पास पर दाएं छोर से उनके शॉट को मिस्र की गोलकीपर ने रोक दिया। 30वें मिनट में प्रियांगका ने गोल करके भारत को बढ़त दिला दी।