
रेवाड़ी स्थित एकेडमी में शनिवार को विजेता बेटियों के साथ संचालक रमन राव। -हप्र
रेवाड़ी (हप्र) :
इंडियन रेवेन्यू विभाग द्वारा तुगलकाबाद दिल्ली की डा. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित ओपन नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में हरियाणा की तरफ से खेलते हुए शहर के सेक्टर-4 स्थित राव शूटिंग एकेडमी पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही प्रिया व सिध्या सिंह ने स्वर्ण पदक जीते हैं। एकेडमी संचालक रमन राव ने शनिवार को दोनों विजेताओं को सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि प्रिया ने 10 मीटर एयर पिस्टल यूथ वूमेन वर्ग में 400 में से 372 का स्कोर लगाकर स्वर्ण एवं सिध्या सिंह 10 मीटर एयर पिस्टल सब यूथ वूमेन वर्ग में 400 में से 369 का स्कोर लगाकर स्वर्ण पदक प्राप्त किए हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल इवेंट में दूसरा स्थान पाकर रजत पदक जीता है।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें