वाशिंगटन, 28 अगस्त (एजेंसी)
अश्वेत नागरिक जैकब ब्लैक पर एक पुलिसकर्मी के गोलियां चलाने के बाद विभिन्न खेलों से जुड़े पेशेवर खिलाड़ी फिर से अश्वेतों पर अत्याचार के खिलाफ एक जुट हो गये हैं। इन खिलाड़ियों में कुछ वे खिलाड़ी भी शामिल हैं जिन्होंने इससे पहले ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। इस बार कई खिलाड़ियों ने इसके विरोध में खेलने से इनकार कर दिया। इस वजह से नेशनल बॉस्केटबॉल लीग (एनबीए) के बुधवार और बृहस्पतिवार को होने वाले प्लेऑफ मैच स्थगित करने पड़े।