मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पंकज आडवाणी को दोहरा खिताब

मुंबई, 19 अगस्त (एजेंसी) दिग्गज क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने यहां पश्चिम भारत बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैंपियनशिप में सीनियर स्नूकर खिताब जीतकर दोहरी सफलता हासिल की। ओएनजीसी के आडवाणी ने बिलियर्ड्स खिताब जीतने के बाद रविवार रात फाइनल में कड़े...
Advertisement

मुंबई, 19 अगस्त (एजेंसी)

दिग्गज क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने यहां पश्चिम भारत बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैंपियनशिप में सीनियर स्नूकर खिताब जीतकर दोहरी सफलता हासिल की। ओएनजीसी के आडवाणी ने बिलियर्ड्स खिताब जीतने के बाद रविवार रात फाइनल में कड़े मुकाबले में रेलवे के कमल चावला को 6-4 से हराकर स्नूकर खिताब भी अपने नाम किया। यह मुकाबला लगभग सात घंटे चला। आडवाणी ने 11-72, 31-58, 95-40, 52-42, 69-43, 43-74, 22-59, 75-62, 84-58, 58-10 से जीत दर्ज की। एस. श्रीकृष्णा को हराकर बिलियर्ड्स खिताब जीतने वाले आडवाणी की मुंबई में पिछले दो साल में यह लगातार सातवीं खिताबी जीत है।

Advertisement

Advertisement
Show comments