शारजाह, 26 अक्तूबर (एजेंसी)
पाकिस्तान ने आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के मुकाबले में आज यहां न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया। टूर्नामेंट में पाक ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। इससे पहले तेज गेंदबाज हारिस राउफ की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट पर 134 रन के स्कोर पर रोक दिया था। पाकिस्तान ने 18.4 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत के लिए निर्धारित 135 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिज्वान 33, बाबर आजम 8, फख्र जमां 11, मोहम्मद हफीज 11 तथा इमाद वसीम ने भी 11 रन का योगदान दिया। शोएब मलिक 26 तथा आसिफ अली 27 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले, पाकिस्तान के खिलाड़ी राउफ ने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए। स्पिनरों इमाद वसीम (24 रन पर एक विकेट) और मोहम्मद हफीज (16 रन पर एक विकेट) तथा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (21 रन पर एक विकेट) ने भी राउफ का अच्छा साथ निभाया। न्यूजीलैंड ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और उसका कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। सलामी बल्लेबाज डेरिल मिशेल और डेवोन कॉनवे 27-27 रन बनाकर टीम के शीर्ष स्कोरर रहे जबकि कप्तान केन विलियमसन ने 25 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की टीम अंतिम सात ओवर में 44 रन ही जोड़ सकी।