इंडियन वेल्स (एजेंसी) :
नाओमी ओसाका ने स्लोएने स्टीफेंस को 3-6, 6-1, 6-2 से हराकर बीएनपी परीबस ओपन टेनिस के दूसरे दौर में जगह बनाई। तीसरे सेट में 2-0 से पिछड़ने के बाद ओसाका ने तीन ब्रेक प्वाइंट लेकर वापसी की और दो घंटे के भीतर मैच जीत लिया। इस सेट में उन्होंने तीन बार स्टीफेंस की सर्विस तोड़ी।