वनडे सीरीज : बांग्लादेश ने किया वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ : The Dainik Tribune

वनडे सीरीज : बांग्लादेश ने किया वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ

वनडे सीरीज : बांग्लादेश ने किया वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ

प्रतीकात्मक चित्र

जॉर्जटाउन (ग्याना), 17 जुलाई (एजेंसी)बांग्लादेश ने कमजोर गेंदबाजी आक्रमण वाली वेस्टइंडीज की टीम को शनिवार को यहां अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 4 विकेट से हराकर तीन मैच की शृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। बांग्लादेश की टीम वेस्टइंडीज को 178 रन पर समेटने के बाद इस टीम के खिलाफ लगातार 11वीं जीत दर्ज करने की प्रबल दावेदार थी। शृंखला में हालांकि यह मेजबान टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर था। शनिवार को मैच के दौरान वेस्टइंडीज को झटके लगे जब आलराउंडर कीमो पॉल की पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया और सिर्फ 11 गेंद फेंकने के बाद कामचलाऊ तेज गेंदबाज रोवमैन पावेल की मांसेपशियों में भी खिंचाव का गया। वेस्टइंडीज ने 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन स्पिनर गुडाकेश मोती का 10 ओवर का कोटा खत्म होने के बाद बांग्लादेश ने 9 गेंद शेष रहते 6 विकेट पर 179 रन बनाकर जीत दर्ज की। मोती ने 23 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

विभिन्न संस्कृतियों के मिलन का पर्व

विभिन्न संस्कृतियों के मिलन का पर्व

शहर

View All