यमुनानगर, 23 सितंबर (हप्र)
देहरादून, उत्तराखंड में ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप का आयोजन परेड ग्राउंड में किया गया, जिसमें कैडेट, जूनियर, अंडर 21 के अंतर्गत सभी राज्यों के लड़के व लड़कियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में जूनियर के अंतर्गत होली मदर पब्लिक स्कूल की नंदिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक हासिल किया। चैम्पियनशिप में नंदिनी की पहली फाइट महाराष्ट्र से हुई, दूसरी तमिलनाडु के साथ, तीसरी पंजाब के साथ व चौथी बिहार के साथ रही। चैंपियनशिप में मुकाबलों के पश्चात नंदिनी ने तृतीय स्थान हासिल किया। नंदिनी के कोच नवीन राणा ने बताया कि नंदिनी ने हरियाणा राज्य स्तरीय स्कूल गेम्स में भी महेन्द्रगढ़, पानीपत, अम्बाला व चरखी दादरी से आए खिलाडि़यों को हराते हुए प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक जीता और नेशनल लेवल स्कूल गेम्स के लिए चुनी गई, जोकि नवंबर में खेली जाएगी।
स्कूल प्रबंधक जी.एस. शर्मा ने नंदिनी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा तथा सचिव विश्वास कश्यप ने नंदिनी को ट्राफी व 3100/- की राशि पुरस्कार के रूप में देकर सम्मानित किया और कहा कि सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए।