अबुधाबी, 28 अक्तूबर (एजेंसी)
आईपीएल टी-20 मुकाबले में बुधवार को मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मुंबई ने प्ले-ऑफ में अपनी जगह भी पक्की कर ली है। विराट कोहली की आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 164 रन बनाये। जवाब में मुंबई ने 19.1 ओवर में 166 बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 79 रन की नाबाद पारी खेली। इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी का मध्यक्रम चरमरा गया और मुंबई के गेंदबाजों ने दबाव बना लिया। जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट लिये।