
सोनीपत के खरखौदा में मुदित का स्वागत करते डायरेक्टर स्पोर्ट्स ओमप्रकाश दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया।-हप्र
सोनीपत (हप्र):
राष्ट्रीय रैंकिंग आर्चरी चैंपियनशिप, शिलांग में प्रताप स्कूल खरखौदा के मुदित ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीतकर नाम रोशन कर दिया। स्कूल पहुंचने पर मुदित का जोरदार स्वागत किया गया। स्कूल के स्पोर्ट्स डायरेक्टर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया का कहना है कि मुदित उभरता हुआ सितारा है। आर्चरी कोच नवीन दहिया ने बताया कि 5 से 11 अप्रैल को वल्र्ड यूथ आर्चरी चैंपियनशिप के लिए ट्रायल में मुदित हिस्सा लेंगे। उनका चयन होने की उम्मीद है। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया ने बताया कि मुदित अच्छा खिलाड़ी होने के साथ-साथ 11वीं का मेधावी छात्र भी है।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें