बारिश के बीच मैराथन में दौड़े 700 से अधिक युवा : The Dainik Tribune

बारिश के बीच मैराथन में दौड़े 700 से अधिक युवा

बारिश के बीच मैराथन में दौड़े 700 से अधिक युवा

शनिवार को मैराथन दौड़ का झंडी दिखा कर शुभारंभ करते प्रशासक के सलाहकार धर्म पाल।- हप्र

मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र) :

शनिवार को शहर की एनजीओ युवसत्ता और यूटी प्रशासन के खेल विभाग के सहयोग से लाइफ-लाइफस्टाइल फॉर एन्वायरनमेंट थीम पर 6 किलोमीटर की मैराथन दौड़ आयोजित की गई जिसकी शुरुआत सुखना लेक से हुई जिसमें बारिश के बावजूद भी 700 से अधिक युवा धावकों ने भाग लिया। इस मैराथन का आयोजन चंडीगढ़ में इस माह होने वाले जी20 समिट को लेकर किया गया था जिसका थीम ‘वन अर्थ, वन फमिली वन फ्यूचर’ है। यूटी के प्रशासक के सलाहकार धर्म पाल इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। इस इवेंट का मुख्य आकर्षण यह रहा कि मुख्य अतिथि धर्म पाल भी छह किलोमीटर की पूरी मैराथन में दौड़े। इस मौके पर उपस्थित अन्य प्रमुख लोगों में नगर निगम के मेयर अनूप गुप्ता, गृह और पर्यावरण व वन सचिव नितिन कुमार यादव, पर्यावरण विभाग के डॉयरेक्टर और मुख्य वन संरक्षक देबेंद्र दलाई, सीपीसीसी के मेंबर सेक्रेट्री अरुलराजन पी, चंडीगढ़ प्रशासन के खेल विभाग के डॉयरेक्टर सौरभ कुमार अरोड़ा मौजूद रहे।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

विभिन्न संस्कृतियों के मिलन का पर्व

विभिन्न संस्कृतियों के मिलन का पर्व

शहर

View All