
रेवाड़ी के गांव महेश्वरी स्थित एमएलपी स्कूल में शुक्रवार को विद्यार्थियों को सम्मानित करते स्कूल के चेयरमैन व अन्य। -हप्र
रेवाड़ी (हप्र)
जिला स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जिले के गांव महेश्वरी स्थित एमएलपी इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने सर्वाधिक गोल्ड मेडल जीतकर ओवरआल विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया है। शुक्रवार को स्कूल पहुंचने पर स्कूल के चेयरमैन एके शर्मा व मैनेजिंग डायरेक्टर डा. पीके शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को फूलमालाएं पहना व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्राचार्य सनोज यादव, मैनेजर दिनेश्वर यादव, प्राचार्या सरिता, मैनेजर संतोष यादव, प्राचार्य नीतू परमार, मिताली, सपना, मोनू उपस्थित रहे।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें