पेरिस ओलंपिक अभियान प्रमुख पद से हटीं मैरी कॉम
नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (एजेंसी) छह बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम शुक्रवार को आगामी पेरिस ओलंपिक के लिये भारत के अभियान प्रमुख के पद से हट गई है। उन्होंने कहा कि निजी कारणों से उनके पास अब...
Advertisement
नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (एजेंसी)
छह बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम शुक्रवार को आगामी पेरिस ओलंपिक के लिये भारत के अभियान प्रमुख के पद से हट गई है। उन्होंने कहा कि निजी कारणों से उनके पास अब कोई विकल्प नहीं है। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा कि मैरी कॉम ने उन्हें पत्र लिखकर इस जिम्मेदारी से फारिग करने के लिये कहा है। उषा ने एक बयान में कहा, ‘हमें दुख है कि ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज और आईओए एथलीट आयोग की प्रमुख मैरी कॉम पद से हट गई हैं। हम उनके फैसले और निजता का सम्मान करते हैं। उनके विकल्प के बारे में घोषणा जल्दी ही की जायेगी।’
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

