उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों में रजत पदक जीतकर लौटीं मनीषा का भव्य स्वागत
कैथल, 12 फरवरी (हप्र) उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में रजत पदक जीतकर मनीषा मौण ने हरियाणा का नाम फिर चमकाया है। मनीषा का कैथल पहुंचने पर डीएसओ राज रानी ने पुष्प देकर स्वागत किया और भविष्य में ओलंपिक में...
उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों में रजत पदक जीतकर कैथल लौटीं मनीषा का स्वागत करते हुए कोच व साथी खिलाड़ी। -हप्र
Advertisement
कैथल, 12 फरवरी (हप्र)
उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में रजत पदक जीतकर मनीषा मौण ने हरियाणा का नाम फिर चमकाया है। मनीषा का कैथल पहुंचने पर डीएसओ राज रानी ने पुष्प देकर स्वागत किया और भविष्य में ओलंपिक में पदक के लिए शुभकामनाएं दी। मनीषा की इस जीत पर कैथल वासियों ने उन्हें बधाई दी। मनीषा ने अपनी जीत का श्रेय कोच राजेंद्र सिंह, कोच गुरमीत सिंह, कोच विक्रम ढुल को दिया है। इस अवसर पर प्रशांत, सुनील, महेंद्र, विक्रम, राजेश, रणधीर, बूटा सिंह, डा. गुरदीप भोला व दीपक मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

