दुबई (एजेंसी) :
इंगलैंड के बल्लेबाज डेविड मालन ने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू शृंखला के बाद टी20 अंतर्राष्ट्रीय बल्लेबाजों की आईसीसी रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम को हटाकर शीर्ष स्थान हासिल किया। उन्होंने शृंखला में 129 रन जोड़कर 4 पायदान की छलांग लगायी। मालन की पिछली सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पिछले साल नवंबर में दूसरा स्थान थी और अब वह आजम से 8 रेंटिंग अंक ऊपर हैं। भारत के केएल राहुल दो से चौथे स्थान पर खिसक गये हैं। कप्तान विराट कोहली एक पायदान के फायदे से नौवें स्थान पर पहुंच गये हैं।