मेलबर्न, 5 फरवरी (एजेंसी)
सीनियर खिलाड़ियों से अपनी कठोर कोचिंग शैली की लगातार शिकायत झेलने वाले आस्ट्रेलिया पुरुष टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने अपने पद से शनिवार को इस्तीफा दे दिया। समझा जा रहा है कि खिलाड़ियों की शिकायत के बाद भी लैंगर क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ‘बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स’ के साथ किसी तरह के समझौते के लिए तैयार नहीं थे। लैंगर की प्रबंधन कंपनी डीएसईजी के एक बयान में यह घोषणा की गयी। जब यह घोषणा की गई उस समय लैंगर मेलबर्न से अपने गृहनगर पर्थ के लिए उड़ान भर रहे थे।