पुंटा काना (डोमिनिक गणराज्य), 28 सितंबर (एजेंसी)
भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी पुंटा काना गोल्फ के आखिरी दिन दो अंडर 70 के स्कोर के साथ संयुक्त छठे स्थान पर रहे। लाहिड़ी ने कुल 13 अंडर का स्कोर किया। नवंबर 2018 में मायाकोबा गोल्फ क्लासिक के बाद पहली बार वह किसी टूर्नामेंट में शीर्ष दस में रहे हैं। हडन स्वाफोर्ड ने 18 अंडर के स्कोर के साथ खिताब जीता।