भिवानी, 25 सितंबर (हप्र)
भिवानी के सेक्टर-23 निवासी कृष बूरा ने हाल ही में आयोजित जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल कर जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है। पदक विजेता मुक्केबाज का सोमवार को स्थानीय सेक्टर-23 में भव्य स्वागत किया गया। कृष के दादा नफे सिंह बूरा ने बताया कि वे मूलरूप से गांव प्रेम नगर के निवासी हैं, लेकिन पिछले कई वर्षों से यहां सेक्टर-23 में रह रहे हैं तथा यहीं से कृष ने मुक्केबाजी की शुरुआत की थी। उन्होंने बताया कि उनके पौत्र कृष ने 5 वर्ष की आयु से ही मुक्केबाजी के प्रति रूझान दिखाना शुरू कर दिया था।
नफे सिंह ने बताया कि खेल की वजह से ही कृष लड़कों की खेल फौज में भर्ती हुआ तथा उसने वहां भी मुक्केबाजी का अभ्यास जारी रखा तथा आज उसने जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीतकर न केवल उनका, बल्कि समस्त जिला वासियों का मान बढ़ाया है। इस अवसर पर सेक्टर-23 की एसोसिएशन के पदाधिकारी विरेंद्र जाटु लोहारी, अजय हालुवास, धर्मबीर सिवाच, ताराचंद यादव, प्राचार्य आनंद शर्मा, डा. विजय सनसनवाल, अधिवक्ता राकेश नेहरा, जगदीश, धूप सिंह बोगालिया, अनिल यादव, राजेंद्र तालु, राजकुमार, सुखबीर, आईएस नागर, प्रमिल, रामचंद्र धारीवाल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।