लंदन, 4 अक्तूबर (एपी)
शुरा किताता ने बारिश के बीच स्टार धावक इलियुद किपचोगे के 4 साल के दबदबे को खत्म करते हुए आज यहां लंदन मैराथन का खिताब जीत लिया। महिला वर्ग में कोई उलटफेर देखने को नहीं मिला और विश्व रिकॉर्ड धारक ब्रिगिड कोसगेई ने केन्या की अपनी साथी धावक विश्व चैंपियन रुथ चेपनगेटिक को पछाड़ा। रुथ तीसरे स्थान पर रहीं जबकि अमेरिका की सारा हॉल ने दूसरा स्थान पाया। यह मैराथन शुरुआत में अप्रैल में होती थी लेकिन कोरोना के कारण इसे स्थगित किया गया।