रोहतक, 16 अगस्त (हप्र)
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से अचीवर्स बैडमिंटन एकेडमी में आयोजित सब-जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता के आज समापन हो गया। समारोह में मुख्यातिथि बैडमिंटन एसोसिएशन आफ इंडिया के उपाध्यक्ष तथा हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अजय सिंघानिया ने शिरकत की। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह पंवार ने बताया कि अंडर-13 गर्ल्स सिंगल्स में खुशी ने चहक को मात दी। अंडर-13 गर्ल्स डबल्स में अक्षिता व खुशी की जोड़ी ने चहक व मन्नत की जोड़ी को हराया। अंडर-11 गर्ल्स सिंगल्स में निशिता ने काजल को हराकर खिताब पर कब्जा किया।