दुबई, 23 अगस्त (एजेंसी)
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज आलराउंडर जाक कैलिस, पाकिस्तान के बल्लेबाज जहीर अब्बास और पुणे में जन्मी आस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान लिसा स्टालेकर को रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आनलाइन समारोह में हॉल ऑफ फेम में शामिल किया।
क्रिकेट में बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक कैलिस ने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 1995 से लेकर 2014 तक 166 टेस्ट, 328 वनडे और 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। यह खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका की तरफ से टेस्ट (13,289 रन) और वन डे (11,579 रन) में सर्वाधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज है।